लूट-मर्डर केस में छपरा पुलिस ने दबोचा पांच अपराधियों को, दूसरी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

लूट-मर्डर केस में छपरा पुलिस ने दबोचा पांच अपराधियों को, दूसरी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

CHAPRA : छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीएसपी लूटकांड और हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा है। ये सभी अपराधी दूसरे बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए फिर से इकठ्ठा हुए थे।


छपरा के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पिछले तीन फरवरी को छपरा में हुए सीएसपी संचालक से लूट और हत्या की वारदात में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी भेल्दी  थानाक्षेत्र के पंडरुखी में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए थे, इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को धऱ-दबोचा। अपराधियों के पास हथियार और गोली बरामद किया गया है साथ ही लूटा गया कैश भी बरामद हुआ है।


बता दें कि पिछले तीन फरवरी को अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी  थी और पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के मैथ वालिया मध्य विद्यालय के पास हुई थी जब सीएसपी संचालक कृष्णा कुमार यादव गरखा स्थित एसबीआई शाखा से पांच लाख रुपए निकालने के बाद सीएसपी केंद्र बांसडीह लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और रुपए से भरा बैग मांगा। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपए लेकर मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।