लूट की जगह चोरी का केस दर्ज करना पड़ा भारी, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

लूट की जगह चोरी का केस दर्ज करना पड़ा भारी, एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड

SAMASTIPUR : लूट की वारदात को चोरी बता कर केस दर्ज करने वाले थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। समस्तीपुर में लूट की घटना को चोरी बता कर प्राथमिकी दर्ज करने वाले थानाध्यक्ष यह सब इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर सिंह को महंगा पड़ गया। घटना को लेकर शिकायत दर्ज करने वाले कारोबारी ने इस मामले की शिकायत एसपी से कर दी और एसपी ने जांच में दोषी पाते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान थानाध्यक्ष मुख्यालय पुलिस से केंद्र में रहेंगे। 


घटना समस्तीपुर के कल्याणपुर की है जहां लूट की घटना को चोरी बताते हुए एक केस दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष के सस्पेंड होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप की स्थिति है। 3 अप्रैल की सुबह कल्याणपुर थाना इलाके के एक कारोबारी की पिकअप लूट ली गई थी। पिकअप पर लगभग 9 लाख का सामान था। इस दौरान लगभग 80 हजार नकद भी लूटा गया। चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और कारोबारी का हाथ पैर बांधकर खेत में छोड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से जब कारोबारी थाने पहुंचा तो उसने लूट की शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस ने लूट के मामले को चोरी में बदल दिया। 


इस पूरे मामले में शिकायत वैशाली जिले के बिदुपुर के रहने वाले पिकअप वैन के चालक ने दर्ज कराई थी। घटना समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर हुई थी। पुलिस ने लूट के मामले को जिस तरह चोरी में बदला उसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत जिले के एसपी से की। एसपी ने पूरे मामले की जांच कराई तो थानाध्यक्ष दोषी पाए गए। लिहाजा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।