लूट की घटना को अंजाम देने आए थे अपराधी, असफल होने पर करने लगे फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली

लूट की घटना को अंजाम देने आए थे अपराधी, असफल होने पर करने लगे फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली

BEGUSARAI: बेगूसराय के बलिया बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब लूट की मकसद से आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे लेकिन जब लूट में असफल हो गये तब बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें दिलीप ज्वेलर्स के कर्मचारी के पैर में गोली लग गयी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। लोगों की भीड़ उमड़ता देख सभी बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गोली से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामला बलिया बाजार की है। जहां दिलीप ज्वेलर्स के मालिक दिलीप पोद्दार और उनके कर्मचारी ज्वेलरी शॉप बंद कर पुरानी दुर्गा स्थान स्थित आवास की ओर जा रहे थे। तभी उसी दौरान दुर्गा स्थान के मुख्य द्वार के पास लूट की नियत से 6 अपराधी पहुंचे थे लेकिन जब इसमें सफलता नहीं मिली तो बदमाश फायरिंग करने लगे।


इस दौरान दिलीप ज्वेलर्स के कर्मचारी को एक गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सनाह मतुनरोई गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद जयप्रकाश गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


लोगों की भीड़ को देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। अपराधियों ने देर शाम लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी जिसमें वे सफल नहीं हो सके। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। व्यवसायी इलाके में पेट्रोलिंग तेज करने की मांग कर रहे हैं।