लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, राहुल गांधी ने समर्थन के लिए रख दी बड़ी शर्त

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Jun 2024 11:35:07 AM IST

लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, राहुल गांधी ने समर्थन के लिए रख दी बड़ी शर्त

- फ़ोटो

DELHI: लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को संसद में चुनाव होना है। एनडीए की तरफ से इस बार भी ओम बिरला को स्पीकर पद के लिए चुना गया है। एनडीए उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को समर्थन देने के लिए बड़ी शर्त रख दी है।


दरअसल, लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी बनी हुई है। अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से संपर्क साधा है। इसी बीच राहुल गांधी ने कहा है कि स्पीकर पद के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था और हमने समर्थन के लिए अपनी शर्त रख दी है।


राहुल गांधी ने कहा है कि हम लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार की पसंद के उम्मीदवार को समर्थन करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह तब होगा जब वह विपक्ष को उपाध्यक्ष पद देते हैं। लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्ष की मांग पर राजनाथ सिंह ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 


राहुल ने कहा कि राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को भी फोन किया था और उनके स्पीकर को सपोर्ट करने की बात कही थी लेकिन विपक्ष ने साफ कह दिया है कि हम स्पीकर को समर्थन करेंगे लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं की सपोर्ट हो लेकर हमारे नेता की इंसल्ट की जा रही है। सरकार की नियत साफ नहीं है।