KHAGARIA : लोकसभा चुनाव में धर-बल का इस्तेमाल न हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से सतर्क हैं। शुक्रवार को स्टेटिक्स सर्विलांस टीम ने वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी से करीब साढ़े 10 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं। खगड़िया के करुआड़ा मोड़ स्थित चेक पोस्ट पर टीम ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी जिलों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहनों की जांच के लिए खगड़िया के करुआड़ा मोड़ पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां सभी आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान स्टेटिक्स सर्विलांस टीम ने एक बोलेरो को पकड़ा। बोलेरो की जांच की गई तो उसमें साढ़े 10 लाख रुपए कैश बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान पता चला कि रुपए बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढ़ली गांव निवासी जिबराइल का है। बोलेरो में मौजूद रुस्तम ने पुलिस को बताया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए वह पैसे लेकर गोगरी जा रही था हालांकि ठोस जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने साढ़े 10 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। जब्त राशि को ट्रेजरी भेज दिया गया है और इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।