'नहाय-खाय' के साथ आज से शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

'नहाय-खाय' के साथ आज से शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

PATNA : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो गया. पटना के गंगा घाटों समेत बिहार के सभी जिलों के नदियों-तालाबों पर पर हजारों की तादाद में छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी है. छठ घाटों, बाजारों, घरों में पर्व से जुड़े गीत बजने से माहौल भक्तिमय होने लगा है.


आज 'नहाय-खाय' के दिन छठ व्रती शुद्घि के लिए नदियों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों में स्नान करते हैं और भगवान सूर्य को जल देने के बाद अरबा चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. 



'नहाय-खाय' के अवसर पर चारों ओर छठ के गीत गूंज रहे हैं. व्रतियों द्वारा गाए जा रहे छठ के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. सड़कों और बाजारों में भी रौनक है.

 छठ महापर्व का अनुष्ठान 
31अक्टूबर : नहाय-खाय (कद्दू-भात)
1 नवंबर : खरना
2 नवंबर : संध्या कालीन अर्घ्य  
3 नवंबर : प्रात:कालीन अर्घ्य   और पर्व का समापन