लॉकडाउन तोड़कर कार से घुमने निकले दो युवक, फेसबुक लाइव कर पुलिस को दिया चैलेंज

लॉकडाउन तोड़कर कार से घुमने निकले दो युवक, फेसबुक लाइव कर पुलिस को दिया चैलेंज

DESK : लॉकडाउन तोड़कर पुलिस को चैलेंज करना दो युवकों को महंगा पड़ा. मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है, जहां पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करके दोनों पर सोलन थाने में धारा-279, 188 के तहत मामला दर्ज किया है.

बताया जाता है कि ये दोनों युवक सोलन में रात को गाड़ी से शहर का चक्कर लगा रहे थे. और दोनों ने इसका  फेसबुक लाइव किया और कहा कि वह कर्फ्यू और लॉकडाउन को नहीं मानते हैं. थोड़ी देर बाद यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और उसी आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई है. 


बुधवार को सोलन थाना की टीम गश्त पर थी. तभी चम्बाघाट के पास बसाल की तरफ से एक तेज रफ्तार से कार आई. पुलिस वालों ने जब रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भाग गया. मगर कुछ ही दूर आगे शिवालिक बायो मैट्टल कम्पनी के पास पुलिस ने कार को ओवरटेक कर रुकवाया और दोनों युवकों से पूछताछ करने लगी. दोनों ने अपनी पहचान सोहेल हुसैन, हरि मंदिर राजगढ़ रोड़ सोलन और चेतन गर्ग, निवासी सरोग, अर्की बताया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया है.