DESK : एक तरफ देश में कोरोना का कहर को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की सख्ती होने के बावजूद भी अपराधी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर की है जहां अपराधियों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. अपराधियों ने पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है. इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की पीछे की वजह पता नहीं चल पाया है और ना ही अभी तक आरोपियों की पहचान हो पाई है. मामला बलौदा बाजार के पलारी थाना इलाके की है जहां अपराधियों ने घर में घुसकर 3 लोगों की हत्या धारदार हथियार से काटकर कर दी और घर में मौजूद दूसरे सदस्यों का इसका पता भी नहीं चला.
मृतकों में यशवंत साहू उनकी पत्नी महेश्वरी साहू और 17 साल का बेटा देवेंद्र शामिल है. सबसे बड़ी बात यह है कि घटना की रात परिवार रामायण देख कर अपने कमरे में सोने चला गया था. बाकी सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे जो दूसरे कमरे में सो रहे थे, लेकिन वारदात के समय किसी की नींद नहीं खुली. अगले सुबह परिवार के बाकी सदस्य जागे तो देखा कि तीनों की लाश कमरे में ही पड़ी है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां जांच की जा रही है. वहीं लॉकडाउन के दौरान एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.