PATNA : पटना में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोग और पुलिस के बीच अक्सर तकरार देखने को मिल रही है। लॉकडाउन तोड़ने के एक मामले में कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को पुलिस पर धौंस जमाना भारी पड़ गया। कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार और ट्रैफिक पुलिस के एसआई रामानंद पटेल के बीच मारपीट हुई जिसके बाद कस्टम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पाटलिपुत्र कुर्जी मोड़ के पास कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के एक करीबी को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया था। कस्टम इंस्पेक्टर होने का रौब झाड़ते हुए अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस के साथ उनकी तकरार होने लगी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एसआई रामानंद पटेल और कस्टम इंस्पेक्टर के बीच मारपीट हो गई जिसके बाद आरोपी कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार और ट्रैफिक पुलिस के एसआई रामानंद पटेल के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पटना के ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा। ट्रैफिक एसआई रामानंद पटेल ने जो कंप्लेंट दर्ज कराई है उसके मुताबिक कस्टम इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार अपने एक करीबी की बाइक छोड़ने के लिए बिना चालान काटे कह रहे थे जिसके बाद विवाद शुरू हुआ और कस्टम इंस्पेक्टर ने उनके ऊपर हाथ छोड़ा।