लॉकडाउन में लॉकअप में कैद हुए दारोगा बाबू, एसपी साहब ने शराब पीते किया अरेस्ट

लॉकडाउन में लॉकअप में कैद हुए दारोगा बाबू, एसपी साहब ने शराब पीते किया अरेस्ट

CHAPRA: पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। छपरा में एसपी ने दारोगा को शराब पीते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मढ़ौरा थाने के लॉकअप में फिलहाल दारोगा और चौकीदार को रखा गया है।


एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी पवन टेंट हाउस के बंद दुकान में बैठ कर शराब पी रहे थे। तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के बाद जेल भी भेजा जा रहा है।


एसपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला काफी गंभीर विषय है। विभाग इन पुलिसकर्मियों के ऊपर अलग से विभागीय कार्रवाई भी करेगा जिसमें इनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है। फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है।