BHAGALPUR:भागलपुर के नवगछिया का राजेंद्र कॉलोनी लॉकडाउन के पसरे सन्नाटे के बीच सुबह के करीब 11 बजे गोलियों की आवाज से अचानक दहशत में आ गया, लोग सहम गये। एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए अपराधियों ने उसे घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस अपराधियों की छापेमारी में जुट गयी है।
अपराधियों ने नवगछिया नया टोला निवासी किशोर चौरसिया के बेटे गुलशन कुमार उर्फ गुड्डू को गोलियों से भून दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित गुलशन कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि नवगछिया के विषाय टोला निवासी बिजली पासवान का बेटे भरत कुमार समेत पांच लोगों ने मिलकर उस पर गोली चलाई है। गुलशन को चार गोली लगी है। जिसमें एक पेट में एक सीने पर एक पैर में और एक हाथ में लगी है।
मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है बताते चलें कि घटना उस समय की है जब एसडीओ, एसडीपीओ और थाना प्रभारी बाजार में लॉक डाउन का जायजा ले रहे थे उसी समय वह राजेंद्र कॉलोनी के मोड़ पर खड़े थे। तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी सूचना मिलने पर एसडीपीओ रविंद्र भारती व थाना प्रभारी राज कपूर कुशवाहा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है।