NALANDA: दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने लॉकडाउन के दौरान शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि उन्हें इस बात गुप्त सूचना मिली थी की शराब की बड़ी खेप कंचनपुर में उतरने वाली है। क्योकि अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब को नालंदा के कंचनपुर के लिए मंगवाया गया था। जिसके बाद एक टीम बनायी गयी और छापेमारी की गयी। जिसमें ट्रक पर लदे 205 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस दौरान पुलिस को देखते ही ड्राइवर और धंधेबाज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और वहां खड़े एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया। गाड़ी के नंबर के आधार पर धंधेबाज की पहचान की जा रही है। जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।