PATNA : देश में लॉकडाउन चलते जो लोग पटना से बाहर फंसे रह गए उनके घर राजधानी में सुरक्षित नहीं है। पटना के चोरों के निशाने पर वही घर हैं जो खाली हैं। लॉकडाउन प्रभावी तरीके से लागू कराने में जुटे पटना पुलिस भी अपराधियों को लेकर सुस्त दिख रही है। राजधानी में रात के वक्त पुलिस गश्ती ना के बराबर है और यही वजह है कि चोर लगातार खाली पड़े घरों में हाथ साफ कर रहे हैं।
राजधानी पटना के दो इलाकों में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कदमकुआं थाना इलाके के पश्चिमी लोहानीपुर में चोरों ने एक फ्लैट में हाथ साफ कर दिया। पश्चिमी लोहानीपुर स्थित पार्वती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में चोरी की वारदात हुई है। समस्तीपुर के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह लॉकडाउन में अपने गांव पर थे और यहां फ्लैट में ताला लगा हुआ था। इसी बीच उनके फ्लैट में चोरी की घटना हुई है।
वहीं पुनाईचक के साईं साद अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 204 में भी चोरी की घटना हुई है। सचिवालयकर्मी अजीत कुमार सिन्हा के फ्लैट में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर में रखे लगभग 5 लाख की ज्वेलरी के साथ-साथ 10 हजार नगद और अन्य कीमती सामान भी चोर अपने साथ ले गए। अजीत नवादा के रहने वाले हैं और होली में अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे इसी बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया और उनके फ्लैट में ताला लगा रहा।