1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 08:05:50 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़े जा रहे महांजंज के बीच बाबा केदारनाथ के कपाट बुधवार को खोल दिए गए. लॉकडाउन के बीच पूरे विधि विधान और परम्पराओं के साथ बाबा की पूजा की गई और 6 बजकर 10 मिनट पर कपाट सादगी से खुले.
इस दौरान ककेदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी की मौजूदगी में मंदिर के द्वार खोले गए. वहीं कोरोना के कहर के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और लोगों की भीड़ नहीं हो इस कारण से प्रशासन ने केदारनाथ में किसी को जाने की अनुमती नहीं दी, इसलिए कपाट खुलने के मौके पर काफी कम लोग मौजूद रहे. केदारनाथ यात्रा के इतिहास में यह पहला मौका है जब मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर परिसर पूरी तरह खाली रहा. लॉकडाउन के बीच बस धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करने के लिए काफी सहज तरीके बाबा का कपाट खोला गया.