लॉकडाउन में घर से बच्ची को लेकर भागा तेंदुआ, जंगल में मिला शव का टुकड़ा

लॉकडाउन में घर से बच्ची को लेकर भागा तेंदुआ, जंगल में मिला शव का टुकड़ा

DESK: लॉकडाउन के कारण गांव में हलचल कम हुई तो जंगली जानवर आने लगे. इस दौरान रात को जैसे ही बिजली कुछ देर के लिए कटी तो तेंदुआ ने घर से बच्ची तो उठाकर जंगल लेकर भाग गया और उसको अपना निवाला बनाया. यह घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब घर में बच्ची नहीं मिली तो घर के लोग बाहर खोज, लेकिन नहीं मिली. फिर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम खोजबीन में जुट गई. जंगल में देखा कि बच्ची का शव का कुछ टुकड़ा इधर-उधऱ फैला हुआ था. जिस गांव में तेंदुआ ने बच्ची को उठाया उसके कुछ दूर के बाद ही जंगल है. इस गांव में तेंदुआ आते रहता है. 

रात को बार-बार कट रही थी बिजली

बताया जा रहा है कि जिस समय तेंदुआ ने हमला किया उस दौरान बिजली बार-बार कट रही थी. घर का गेट खुला हुआ था. इस दौरान ही अंधेरा में तेंदुआ अकेली मासूम बच्ची को देख उठाकर ले भागा. इस दौरान बच्ची की रोने की आवाज आई तो घरवाले खोजने लगे. लेकिन मिली नहीं. घटना के बाद से ग्रामीणों ने डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना के कारण ग्रामीण घर से बाहर कम ही निकल रहे है. जिसके कारण बताया जा रहा है कि चिता ने हमला किया.