लॉकडाउन के बारे में लोगों को समझा रहे थे मुखिया, उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Apr 2020 04:50:30 PM IST

लॉकडाउन के बारे में लोगों को समझा रहे थे मुखिया, उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

- फ़ोटो

DESK: लॉकडाउन के बारे में महरौड़ा के प्रधान (मुखिया) लोगों को समझा रहे थे. सभी को बता रहे है कि इसका पालन करना अनिवार्य है. इस दौरान ही पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना चंदौली के महरौड़ा चौक के पास के पास की है. 


गोली मारने के बाद भाग निकले अपराधी

लोगों ने बताया कि मनोज यादव को अपराधियों ने पीठ में गोली मारी. इस दौरान अफरातफरी मच गई. मौजूद लोग भागने लगे. कुछ देर के बाद लोग पहुंचे और घायल मनोज को हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा, लेकिन इनकी मौत हो गई. एसपी हेमंत कुटियाल ने परिजनों को भरोसा दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली और  ढांढस बंधाया.


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ही यूपी के गोंडा जिले में सपा नेता और प्रधान समेत 3 लोगों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. करीब एक सप्ताह में दो प्रधान की यहां पर हत्या हो चुकी है. लॉकडाउन के बाद भी यहां पर अपराधी तांडव मचा रहे है.