DELHI : लॉकडाउन में घर से दूर फंसे बिहारियों का हाल सबसे बुरा है. एक तरफ जहां अन्य राज्य की सरकारों ने अपने नागरिकों को घर वापस बुलाने के लिए पहल की है तो वहीं बिहार की नीतीश सरकार ने सूबे के लोगों को बाहर फंसे रहने को मजबूर कर दिया. इस मामले में जमकर सियासत भी हुई और अब बिहार बीजेपी के नेताओं की शिकायत के बाद केंद्र सरकार इस मामले को लेकर कुछ नई गाइडलाइन जारी कर सकती है.
सूत्रों के हवाले से लगातार यह जानकारी सामने आ रही है कि लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार कुछ शर्तों के साथ छूट दे सकती है. संभव है कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर जल्द ही कोई एलान करें. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है.
राज्य के बाहर फंसे बिहारियों के मुद्दे पर खुद नीतीश कुमार ने गेंद केंद्र के पाले में डाल दी थी उसके बाद लगातार बीजेपी के नेता बेचैनी में थे. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय इसे लेकर कोई नई गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसकी उम्मीद जताई जा रही है अगर ऐसा हुआ तो राज्य के बाहर फंसे लाखों बिहारी सुरक्षित अपने घर वापस लौट पाएंगे. आपको बता दें कि कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर पिछले हफ्ते भर से बिहार में माहौल गरमाया हुआ है. बिहार के जो मजदूर बाहर फंसे हुए हैं वह भी सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा एनडीए गठबंधन की चिंता में पड़ी हुई है.