1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Oct 2020 07:22:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुई इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोक जनशक्ति पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निरंजन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. निरंजन सिंह ने पार्टी की ओर से टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
इस्तीफे के बाद निर्जन सिंह ने चिराग पासवान के पिए सौरभ पांडेय पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 का षड़यंत्र रचा गया है.
उन्होंने कहा कि लोजपा 143 सीट पर चुनाव लड़ रही है. इससे कम सीट पर भी कार्यकर्ताओं को टिकट मिल जाता लेकिन टिकट बेचने के लिए ही पार्टी इतने ज्यादा टिकट पर लड़ाई लड़ रही है.