PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संगठन को नए सिरे से मजबूत बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय की अध्यक्षता में आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा के अलावे संजय सिंह और रंजीत कुमार बैठक में संगठन को लेकर चर्चा करते नजर आए।
प्रदेश संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय ने बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की कि जिला स्तर पर भी संसदीय बोर्ड की एक इकाई हो। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी यही चाहते हैं। इस प्रस्ताव को उन्होंने बोर्ड के अन्य सदस्यों के सामने रखा ज्यादातर सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति भी जतायी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने पार्टी में प्रवक्ताओं और मीडिया पैनल की टीम को भंग कर दिया था। अब तक पार्टी प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा नहीं हो पाई है संगठन में चिराग नए सिरे से कुछ बदलाव करना चाहते हैं। हुलास पांडेय ने आज की बैठक इसी को केंद्रित रखते हुए किया है।