एलजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की लिस्ट, चिराग पासवान समेत इन नेताओं का नाम शामिल

एलजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की लिस्ट, चिराग पासवान समेत इन नेताओं का नाम शामिल

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. इसी क्रम में सभी पार्टियां भी तैयारियों में जुट चुकी है. जनसभाओं का दौर भी शुरू हो चूका है. वहीं रामविलास पासवान के निधन के बाद एक तरफ जहां लोक जनशक्ति पार्टी का माहौल गमगीन है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव की तैयारियों में भी पार्टी के नेता जुट चुके हैं. 


आज एलजेपी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने बिहार चुनाव अभियान समिति की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान, सांसद पशुपति  कुमार पारस, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह, सांसद वीणा देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजभान सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी का नाम शामिल है. 



इनके अलावा रेणु कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, भगवान सिंह कुशवाहा, संजय पासवान और अशरफ अंशारी का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि विधासनभा चुनाव 2020 के मद्देनजर लोजपा नेताओं ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर जनता से समर्थन की अपील की है.