लोजपा महासचिव ने चिराग से मांगा इस्तीफा, पार्टी से निकाले गये

लोजपा महासचिव ने चिराग से मांगा इस्तीफा, पार्टी से निकाले गये

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश महासचिव केशव सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. केशव सिंह ने पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान से इस्तीफा मांगा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी के टूटने की भी भविष्यवाणी की थी, इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.


लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने के आरोप में पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.


दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद केशव सिंह ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी के सांसदों के अलग होने की भविष्यवाणी भी कर दी थी. इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. लोजपा से निकाले जाने के बाद केशव सिंह ने कहा कि चिराग पासवान संस्थापक रामविलास पासवान के बताये रास्ते से भटक गए हैं. वे लोजपा को निजी कंपनी की तरह चला रहे हैं. वे अपने एक पीए की सलाह पर काम कर रहे हैं, जबकि सांसदों और नेताओं की कोई पूछ नहीं है.


हालांकि लोजपा ने पहले ही प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया है. दो दिन पहले ही लोजपा प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी की प्रदेश कमेटी समेत सभी जिलों की इकाई और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था. चिराग पासवान ने  दो महीने के अंदर नई कमिटियां गठित करने का भी एलान किया था.


चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकता है. लिहाजा वे चुनाव के लिए अभी से ही तैयार रहें. चिराग ने  बिहार में लगातार कैंप कर संगठन को मजबूत बनाने का भी एलान किया है.