लोजपा की दूसरी लिस्ट जारी, चिराग पासवान ने 53 उम्मीदवारों को दिया टिकट

लोजपा की दूसरी लिस्ट जारी, चिराग पासवान ने 53 उम्मीदवारों को दिया टिकट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. दूसरी लिस्ट में चिराग पासवान ने 53 कैंडिडेट्स को टिकट दिया है. इस खबर में विधानसभा और उस सीट पर लोजपा के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है. 


लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से दूसरे चरण में मैथिली ब्राह्मणों के साथ-साथ भूमिहारों और दलितों को टिकट दिया गया है. दूसरे चरण में भी चिराग पासवान ने महिलाओं के ऊपर भरोसा जताया है. दूसरे चरण के 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में लगभग 20 महिलाएं शामिल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले लोजपा की पहली सूची में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया था.


लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दूसरे चरण में दो सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है. सबसे ख़ास बात ये है कि दूसरे चरण में लोजपा ने पार्टी के नए और पुराने कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. लोजपा लगातार यह दावा करती रही है कि इसबार के चुनाव में उनकी पार्टी एक बड़ी भूमिका में रहेगी. चिराग पासवान ने पहले ही एलान कर दिया है कि चुनाव परिणाम चाहे हो भी हो, वह पीएम मोदी के साथ हैं.