Khagaria News: लोजपा के स्थापना दिवस पर भतीजे पर जमकर भड़के चाचा, कहा..चंडाल ने भाई से मिलने नहीं दिया, जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Nov 2024 05:27:26 PM IST

Khagaria News: लोजपा के स्थापना दिवस पर भतीजे पर जमकर भड़के चाचा, कहा..चंडाल ने भाई से मिलने नहीं दिया, जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान

- फ़ोटो

KHAGARIA: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान के खिलाफ खगड़िया में जमकर भड़ास निकाली। कहा कि इस चंडाल के कारण बड़े भाई राम विलास पासवान को अंतिम समय में नहीं देख पाया। इस चंडाल ने भाई से मिलने नहीं दिया। 


पशुपति पारस ने आगे कहा कि कोरोना के नाम पर परिवार के किसी भी सदस्य से रामविलास भाई को मिलने नहीं दिया। पारस ने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान यही गीता का ज्ञान। लोजपा के स्थापना दिवस के मौके पर भतीजे को लेकर उन्होंने यह बातें कही। 


लोजपा के स्थापना दिवस पर पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिये भतीजे चिराग पासवान को चांडाल कहकर संबोधित किया। कहा कि भगवान समान अपने बड़े भाई रामविलास पासवान को अंतिम समय में नहीं देख पाये। 


कोरोना की वजह बताकर मुझे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को बड़े भाई साहब से मिलने नहीं दिया गया जबकि अंतिम समय में बड़े भाई रामविलास पासवान परिवार के सभी लोगों को खोज रहे थे। पशुपति पारस ने कहा कि जो जैसा कर्म करेगा, उसे वैसा फल मिलेगा। मैं सत्य पर हूं और सत्य पर ही रहूंगा और हमेशा जीत सत्य की ही होती है। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट