SAMASTIPUR : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट के बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को धर-दबोचा है। एसपी विकास वर्मन ने बताया कि मामले में फरार अन्य अपराधियों के लिए जिले के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है।
समस्तीपुर पुलिस ने 20 जनवरी को पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार स्थित एलआईसी दफ्तर में दिनदहाड़े करीब 11 लाख रुपए और सुरक्षा गार्ड के रायफल लूट मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एलआईसी से लूटी गई एक लाख तैतीस हजार तीन सौ तीस रुपये,लूट में प्रयोग किए गए दो बाइक ,लूट के वक्त पहने हुए हेलमेट ,अपराधियों के पहने कपड़े और 4 मोबाइल फोन को भी बरामद किया है । गिरफ्तार अपराधियों में से एक सोनू कुमार बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो वर्तमान में समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के रसलपुर में रहता था। बाकी के दो अपराधी वैशाली जिले के जंदाहा का रहने वाले हैं।
एसपी विकास वर्मन का बताया कि इस घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। वहीं अपराधियों के द्वारा लूटी गयी बंदूक को भी पुलिस तलाश रही है।
वही गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दलसिंहसराय थाना पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा ,2 कारतूस ,2 बोतल शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अभिषेक कुमार चौधरी उर्फ गोलू है जो केवटा गांव का रहने वाला है ।