लापरवाही करने वाले 80 स्कूलों पर गिरेगी गाज, बिहार बोर्ड लेगा एक्शन

लापरवाही करने वाले 80 स्कूलों पर गिरेगी गाज, बिहार बोर्ड लेगा एक्शन

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लापरवाही बरतने के आरोप में तकरीबन 80 स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है. बिहार बोर्ड ने ऐसे 80 स्कूलों की लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने अब तक अपने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों की लिस्ट बोर्ड को मुहैया नहीं कराई है.


दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बोर्ड की तरफ से ली जाने वाली मैट्रिक परीक्षा के कॉपियों की मूल्यांकन के लिए नई व्यवस्था बनाई है. इस व्यवस्था के तहत अब शिक्षकों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रखनी है लेकिन 80 ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अपने शिक्षकों की सूची ऑनलाइन अपलोड नहीं की है. बोर्ड ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का मन बनाया है.


जिन स्कूलों ने अपना डाटा अपडेट नहीं किया है उनमें पटना जिले के साथ-साथ नालंदा और समस्तीपुर जिले के कई स्कूल शामिल हैं. बोर्ड ने जो नियम बनाया है उसके मुताबिक सभी स्कूलों को अपने यहां मौजूद शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करनी है. साथ ही साथ उसकी एक हार्ड कॉपी भी बोर्ड मुख्यालय में जमा करानी है लेकिन अब तक तकरीबन 80 स्कूल इसमें लापरवाह दिखे हैं जिनके ऊपर एक्शन लिया जा सकता है.