लंबे वक्त बाद एक साथ दिखे लालू के दोनों लाल, लेकिन उससे पहले तेजप्रताप यादव ने कर दिया बड़ा काम

लंबे वक्त बाद एक साथ दिखे लालू के दोनों लाल, लेकिन उससे पहले तेजप्रताप यादव ने कर दिया बड़ा काम

PATNA : काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे से अलग नजर आने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव  के बीच की दूरियां काम होती नजर आ रही है. आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र  के पहले दिन की कार्रवाही स्‍थग‍ित किए जाने के बाद जब तेजस्‍वी बाहर आए, तो उनके साथ तेजप्रताप भी थे. दोनों भाई साथ खड़े रहे. ऐसा लगा ही नहीं कि उनके बीच कोई मतभेद है. इससे पहले तेजप्रताप ने तेजस्‍वी यादव के ट्वीट को भी रि‍ट्वीट किया था. तब से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे दोनों भाइयों की कड़वाहट दूर होती जा रही है. दोनों भाइयों को साथ देख समर्थकों ने खुशी जताई है.


इससे पहले तेजप्रताप यादव ने तेजस्‍वी के उस ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें उन्‍होंने एनडीए के 16 वर्षों में बिहार को गरीबी, अपराध, पलायन समेत कई मुद्दों पर नंबर एक बताया है. उन्‍होंने शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य आदि के मुद्दे पर सरकार को जीरो अंक दिया है. ऐसे में अब यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों भाई अब सत्‍ता पक्ष के सामने विपक्षी दल की आवाज बुलंद करेंगे. इधर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के 16 वर्षों के कार्यकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 16 साल बेमिसाल नहीं बदहाल रहे हैं. इस साल भी नीति आयोग के कई सूचकांक में बिहार पीछे से पहले नंबर पर है.