मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव Nitish Kumar : 10वीं बार बिहार के CM बनें नीतीश कुमार को कितना जानते हैं आप; पढ़िए अबतक का कैसा रहा है इनका राजनीतिक कैरियर Road Accident: तेज रफ़्तार बस और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर में 3 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल Gen-Z Protest in Nepal: नेपाल में फिर भड़क उठा Gen-Z आंदोलन, बिहार- नेपाल सीमा से सटे इलाके में कर्फ्यू लागू, सेमरा एयरपोर्ट बंद 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार: तेजस्वी के बाद अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Nov 2020 09:01:54 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : इलाज के लिए रांची के रिम्स में बैठ कर फोन से बिहार के बीजेपी विधायक को प्रलोभन देने के आरोपों के बाद आज लालू प्रसाद यादव अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कर दिये गये. लेकिन अधीक्षक के आलीशान बंगले से पेइंग वार्ड में शिफ्ट होने के दौरान भी लालू प्रसाद यादव का रूतबा दिख गया. तीन गाड़ियों में भर कर उनका सामान पेइंग वार्ड में ले जाया गया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता सामान ढ़ोने में लगे रहे.
केली बंगले में लालू की सुविधा के लिए भरा था सामान
दरअसल लालू प्रसाद यादव के फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने के बाद फजीहत झेल रही हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें आनन फानन में शिफ्ट किया. लालू प्रसाद यादव रिम्स निदेशक के आलीशान केली बंगले में रह रहे थे. आज दोपहर प्रशासनिक अमला पहुंचा और लालू प्रसाद को निदेशक के बंगले से 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित अस्पताल के पेइंग वार्ड नंबर-11 में ले जाया गया. लेकिन रिम्स निदेशक के बंगले में लालू यादव का इतना सामान था कि देखने वाले हैरान थे.
आरजेडी नेताओं ने ढोया सामान
लालू प्रसाद यादव के केली बंगले से पेइंग वार्ड में शिफ्ट होने के बाद ये अंदाजा हुआ कि निदेशक के आलीशान बंगले में उनके लिए क्या क्या सुविधायें उपलब्ध थी. लालू के पेइंग वार्ड में शिफ्ट होने के लगभग दो घंटे तक उनका सामान निदेशक बंगला से वार्ड में पहुंचाया जाता रहा. लालू के शिफ्ट होने के दौरान ही उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिम्स में पहुंच गये थे. उनकी गाड़ी समेत तीन-चार गाडियां लालू प्रसाद यादव का सामान ढ़ोने में लगी रहीं. केली बंगले में गैस स्टोब और सिलेंडर से लेकर हीटर तक लगा था. उन सारे सामान को पेइंग वार्ड में लाया गया.
पेइंग वार्ड में लालू के शिफ्ट होने के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जेल मैनुअल इसकी इजाजत नहीं देता लेकिन लालू से मिलने जाने वालों के साथ कोई रोक टोक नहीं की गयी. ये दिख रहा था कि दबाव में लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट तो कर दिया गया लेकिन उनके रूतबे में कोई कमी नहीं आयी है.