लालू तेजस्वी से टिकट लेने के लिए MLA को देना होगा पिछले काम का हिसाब, मीटिंग में RJD सुप्रीमों ने दिए बड़े टास्क

लालू तेजस्वी से टिकट लेने के लिए MLA को देना होगा पिछले काम का हिसाब, मीटिंग में RJD सुप्रीमों ने दिए बड़े टास्क

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों के तरफ से अपने विधायकों को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपने इलाके में हुए काम को दिखाएं और उन्होंने पिछले 5 सालों में कितना कुछ विकास किया है उसका खाखा लाकर पार्टी ऑफिस में जमा करें तभी इस दफा उन्हें टिकट पार्टी की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा। 


दरअसल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में उपलब्धि दिखाएं, नहीं तो उनका टिकट कट जाएगा। दो महीने में अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें। फिर कोई शिकायत नहीं सुनेंगे। वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि विधायक और आरजेडी के नेता व कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की बातों को गंभीरता से लें।


इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से वह बिहार के तमाम जिलों की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान सभी क्षेत्र के नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 


वहीं, लालू यादव ने कहा कि, तेजस्वी की बातों को गंभीरता से लीजिए, लोगों से जुड़िए। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा बैठक के दूसरे दिन पार्टी के सभी लोकसभा प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी, जिलाध्यक्ष, सभी विधायक एवं विधान पार्षदों को बुलाया गया था।


उधर, तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलग होने के बाद थोड़ी निराशा की स्थिति थी। लेकिन बिहार से ही भाजपा के खिलाफ संघर्ष शुरू हुआ और पूरे देश में गया। राजद का वोट बढ़ा लेकिन सीटें कम हासिल हुई। लोकसभा चुनाव को लेकर दल की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।