PATNA : लालू परिवार में इस बार छठ पर्व का आयोजन नहीं होगा। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी छठ व्रत नहीं करेंगी। लालू परिवार के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बात की संभावना नहीं दिख रही की राबड़ी आवास पर छठ पूजा होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पिछले साल भी छठ व्रत नहीं किया था। लालू आवास पर छठ की छटा साल 2015 में देखते बनी थी जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी और लालू यादव के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री बने थे। लेकिन बाद में लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हो गए और तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच विवादों को लेकर परिवार परेशानी से घिरा रहा। लालू परिवार के करीबी सूत्रों की माने तो परिवार के अंदर माहौल अच्छा नहीं है। बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी राबड़ी आवास से दूरी बना रखी है। तेजस्वी यादव भी फ़िलहाल पटना से बाहर हैं। ऐसे में इस बात की संभावना नहीं दिखती की लालू परिवार में छठ पूजा का आयोजन होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहन और उनकी भतीजी एक अणे मार्ग आवास में छठ करेंगी। नीतीश कुमार के परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर मौजूद रहेंगे।