लालू-नीतीश एक साथ जाकर करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, पटना लौटते ही विपक्षी एकजुटता पर तेजस्वी ने बताया पूरा प्लान

लालू-नीतीश एक साथ जाकर करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, पटना लौटते ही विपक्षी एकजुटता पर तेजस्वी ने बताया पूरा प्लान

PATNA : 2 दिन पहले दिल्ली दौरे पर गए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सुबह पटना वापस पहुंच गए हैं तेजस्वी यादव में पटना पहुंचते ही विपक्षी एकजुटता को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है तेजस्वी यादव ने कहा है कि सोनिया गांधी के स्वदेश लौटते ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करेंगे एसपी ने कहा है कि इन दोनों नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात एक साथ होगी इतना ही नहीं थी ने कहा है कि नीतीश कुमार के साथ लालू यादव देशभर में विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास करेंगे



डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा है प्रशांत किशोर की तरफ से 10 लाख रोजगार को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा है कि जिन लोगों को सरकार के वादे पर भरोसा नहीं है उनको थोड़ा इंतजार का मजा लेना चाहिए तेजस्वी ने कहा कि रोजगार हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है। सरकार ने अगर 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है तो किस पर काम भी शुरू हो चुका है और समय आने पर यह वादा पूरा भी होगा।



बिहार में आरजेडी के शासन में आते ही विपक्ष की तरफ से जंगलराज वाले बयान और खास तौर पर आरजेडी कोटे के मंत्रियों को लेकर अपराधिक मामले पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जवाब दिया है डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो लोग आज हमारे नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए अगर उन्हें एफिडेविट की समझ नहीं है तो आरजेडी के जो मंत्री हैं उनका एफिडेविट जाकर पढ़ ले