लालू के हनुमान ने कहा.. सुलझे हुए व्यक्ति हैं नेता प्रतिपक्ष, भाग्यशाली होगी तेजस्वी की दुल्हन

लालू के हनुमान ने कहा.. सुलझे हुए व्यक्ति हैं नेता प्रतिपक्ष, भाग्यशाली होगी तेजस्वी की दुल्हन

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज अपने जीवन से जुड़ी सबसे बड़ी पहेली को सुलझाने वाले हैं. लेकिन लालू परिवार ने अब तक तेजस्वी यादव की सगाई और शादी के मसले पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन तेजस्वी के कारण ही लालू यादव का सारा कुनबा दिल्ली में एकजुट हो चुका है. 


इधर. पटना में राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव ने फर्स्ट बिहार से तेजस्वी यादव की शादी को लेकर बयान दिया है. भोला यादव ने कहा कि उन्हें भी अभी कोई जानकरी नहीं मिली है. मीडिया के माध्यम से ही जो जानकारी मिली है उतना ही पता है. भोला यादव ने बताया कि लालू परिवार की तरफ से अभी कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.


भोला यादव ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी हो रही है तो यह बहुत ख़ुशी की बात है. इसके लिए तेजस्वी समेत लालू यादव और राबड़ी देवी को बधाई देता हूँ. शादी के कार्यक्रम को इतना सीक्रेट बनाये रखने पर भोला यादव ने कहा कि लालू जी का कुनबा काफी बड़ा है. ऐसे में उनके यहां जो शादी होती है वह रैली जैसी हो जाती है. इसलिए इस बार यह सिर्फ पारिवारिक आयोजन है.




क्रिश्चियन बहु लाने पर भोला यादव ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह बहुत अच्छा है. प्रेम में दिल का लगाव होता है. लड़की भाग्यशाली होगी जो इतने सुलझे हुए व्यक्ति से शादी हो रही है. अगर लालू क्रिश्चियन बहु लाते हैं तो यह बहुत ऊंची सोच होगी. इससे समरसता का संदेश जाएगा.