1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Apr 2023 04:53:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में मीडिया ने जब ललन सिंह के बयान को लेकर सवाल किया तो सम्राट चौधरी हत्थे से उखड़ गये। कहा कि.. कौन हैं ललन सिंह? हम वैसे व्यक्ति का जवाब देते हैं जो राजनैतिक व्यक्ति हो। उस पर चर्चा करके हम अपना वक्त खराब नहीं करना चाहते।
ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ना पॉकेट वाला। इनका कोई अस्तित्व नहीं है इन पर क्या बोलना है? जिस नेता में कोई दम हो उस पर बोला जाता है। ये लोग एक राजा के सिपाही मात्र हैं। इससे ज्यादा कोई राजनीतिक हैसियत ललन सिंह की नहीं है।
सम्राट चौधरी ने इस दौरान लालू-नीतीश पर भी हमला बोला। कहा कि अब महागठबंधन बिहार में अस्तिवहीन हो चुका है। लालू-नीतीश को 33 वर्षों से देखते-देखते बिहार के लोग थक चुके हैं। अब कितना दिन देखेंगे?
हम जनता दल यूनाईटेड के औकात को जानते हैं। जनता दल यूनाईटेड कट और पेस्ट की राजनीति करने वाली पार्टी है। एक भी आदमी समता पार्टी वाला दिखता है क्या? सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा कि कहां ई सब के चक्कर में पड़े हैं?
वही नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में अस्तित्वहीन हो चुके हैं। नीतीश थोड़ा बीमार हो गये है बुजुर्ग भी हैं हमारे..हम तो सेवा करना चाहते हैं..चलिए कल्याणबिगहा में कुटिया बनाकर स्थापित कर दें।