PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। जो उनका विरोध करता है, उनके यहां जांच एजेंसियों को भेजकर उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं और अगर वही लोग उनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो उसके सारे दाग वाशिंग मशीन में धूल जाते हैं।
दरअसल, जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कारिकारिणी की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह कर्पूरी सभागार स्थित जेडीयू ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान पत्रकारों ने ललन सिंह से नीतीश के पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा, जिस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं, नहीं हैं, नहीं हैं।
ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि येदयुरप्पा को पूरी दुनिया जानती है कि वह भ्रष्टाचारी है, इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है। विरोधी दलों के खिलाफ कार्रवाई करवाते हैं, लेकिन उन्हें खुद के गिरेवान में झांककर देखना चाहिए कि वे कितने दूध के धुले हैं।