पटना के महाराजा गार्डेन मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Dec 2021 07:33:35 AM IST

पटना के महाराजा गार्डेन मैरेज हॉल में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

- फ़ोटो

PATNA :खबर पटना से आ रही है जहां मैरेज हॉल में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. सुचना मिलते है मौके पर दमकल की 3 गाड़िया गाड़ियां पहुंच गयीं. इस मामले में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है.


रूपसपुर थाना क्षेत्र के बेली रोड संपर्क स्थित महाराजा गार्डेन मैरेज हॉल में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग सबसे पहले मैरेज हॉल के मेन गेट में लगी और देखते ही धीरे-धीरे अंदर की ओर फैलने लगी. दरअसल, अंदर शादी समारोह चल रहा था और जयमाला की तैयारी चल रही थी. लेकिन, अचानक आग देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जैसे ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं.


फायरकर्मी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि आग काफी भीषण था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. अबतक की मिली जानकारी से यह बात सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. करीब 45 मिनट मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि अचानक मैरेज हॉल में आग पकड़ लिया है और स्टेज के पास जलने लगा.