PATNA : राजधानी पटना के आर ब्लॉक-दीघा रोड पर पुनाइचक के पास आज लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों ने खूब बवाल काटा. लोग अपने मांगों को लेकर अड़े रहें. लोगों की मांग है कि जबतक यहां ओवरब्रिज नहीं बनेगा तब तक वह सड़क पर से जाम नहीं हटाएंगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आर ब्लॉक-दीघा रोड पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रखा. जो गाड़ियां आ-जा रही थी, उन्हें भी लोगों द्वारा रोक दिया गया.
आज भी प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि पुनाइचक और बोरिंग रोड के बीच डिवाइडर में कट नहीं होने की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और सरकार केवल आश्वासन देने का काम कर रही है लेकिन धरातल पर इस तरफ कोई काम नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि जब यहां हाइवे नहीं बना था. रेलवे की पटरी थी, तब भी रास्ता चालू था. लेकिन अब हाइवे बनने के बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया है. जिसे लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं, और ओवरब्रिज के साथ रास्ते को फिर से चालू कराने की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार अगर नीचे से रास्ता नहीं देना चाहती है, तो कम से कम हाइवे के ऊपर से ओवरब्रिज का निर्माण करा दे क्योंकि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.