PATNA: राजधानी पटना में क्राइम की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. रोहतास के दरिहट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से बदमाश ने रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया. घटना 23 जनवरी की है. घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता ने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है. पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं. उसके चाचा उसका पालन-पोषण करते हैं.
पीड़िता के मुताबिक 23 जनवरी को वो दुकान से कुछ सामान लेने निकली थी, तभी बिट्टू नाम के आरोपी ने जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ रेप किया. हद तो तब हो गई जब आरोपी ने रेप का वीडियो बना लिया और अब वो पीड़िता को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है. मामला महिला आयोग में पहुंचने के बाद महिला आयोग की सदस्य ने एसपी को लेटर लिखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.