PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. 12 सेकेंड के इस वीडियो में अब्दुल बारी सिद्दीकी डिप्टी सीएम सुशील मोदी से हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. इस दौरान सिद्दीकी ये बोल रहे हैं कि आप लोगों का तो अगले पांच का गारंटी है, हम लोगों का कोई गारंटी है क्या? इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा है कि वीडियो सही है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. ये भी नहीं पता चल पा रहा है कि सिद्दीकी ने किस संदर्भ में ये बातें कहीं थी. क्योंकि एक लंबे वीडियो का सिर्फ 12 सेकेंड काट कर वायरल किया जा रहा है.
अजय आलोक ने ट्वीट किया वीडियो
जेडीयू नेता अजय आलोक ने इस वीडियो को ट्वीट किया है. अजय आलोक ने ट्वीटर पर लिखा है. “12 सेकंड लगा अब्दुल बारी साहब को ये बताने में की नीतीश जी फिर आ रहे हैं. तो तेजू बाबा अभी संघर्ष लम्बा हैं गंदी आदतें छोड़ो और दूध दही खाओ.”
जेडीयू नेता दावा कर रहे हैं आरजेडी के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बन रहे हैं. जेडीयू के नेता इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
फर्स्ट बिहार ने इस वीडियो के बारे में जांच पड़ताल की तो पता लगा कि ढ़ाई महीने पहले यानि 3 अगस्त को पटना के ज्ञान भवन में बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र हुआ था. वीडियो के बैक ग्राउंड में ज्ञान भवन ही दिख रहा है. लेकिन बातचीत किस संदर्भ मे हो रही थी इसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता.
उधर, वायरल किये जा रहे इस वीडियो में मौजूद सुशील मोदी ने अस्पताल से अपना वीडियो भेजा है.
सुशील मोदी ने दावा किया है कि ढ़ाई महीने पहले ही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरजेडी की हार स्वीकार कर ली थी. सुशील मोदी कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने वहीं से अपना वीडियो भेजा है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि पिछले दिनों जब ज्ञान भवन में विधानसभा का सत्र चल रहा था तो नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उनसे कहा था कि आप लोगों का तो पांच साल के लिए लौटने की गारंटी है, हम लोगों की क्या गारंटी है?