दुर्दांत क्रिमिनल बिट्टू सिंह अरेस्ट, STF ने AK-47 और कारबाइन के साथ दबोचा

दुर्दांत क्रिमिनल बिट्टू सिंह अरेस्ट, STF ने AK-47 और कारबाइन के साथ दबोचा

PURNIYA: इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्णिया का कुख्यात बिट्टू सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. बिट्ट सिंह के पास से एसटीएफ ने एके 47 और कारबाइन के अलावा इंसास राइफल के मैगजीन बरामद किया है. 


आपको बता दें कि बिट्टू सिंह 14 मामलों में वांटेड था. बिट्टू सिंह सरसी एक पेशेवर थाना क्षेत्र के सरसी छर्रापट्टी का निवासी जिसके विरुद्ध कई जघन्य मामले दर्ज हैं और काफी लंबे समय को पुलिस को इसकी तलाश थी. 


आपको बता दें कि भविष्य में होने वाले चुनाव में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के मकसद से किसी पार्टी विशेष के पक्ष में लोगों को गोलबंद कर आम जनों में भय पैदा करने एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है इसलिए फिलहाल पुलिस ने बिट्टू को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.