KRK के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने दर्ज कराया मानहानि का केस, 'फैमिली मैन 2' को बताया था पोर्न को बढ़ावा देनेवाली सीरीज

KRK के खिलाफ मनोज बाजपेयी ने दर्ज कराया मानहानि का केस, 'फैमिली मैन 2' को बताया था पोर्न को बढ़ावा देनेवाली सीरीज

MUMBAI: बॉलीवुड को लेकर अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहनेवाले कमाल आर. खान (KRK) के खिलाफ फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मानहानि का केस दर्ज कराया है। केआरके ने 'फैमिली मैन 2' पर न सिर्फ पोर्न को बढ़ावा देनेवाली सीरीज बताया था बल्कि 26 जुलाई को किये गये एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को 'गंजेड़ी कलाकार भी कहा था।


मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' भी अपने पहले सीजन की तरह ही खूब पसंद की गई लेकिन केआरके के नाम से जाने जानेवाले कमाल आर. खान ने सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में मनोज बाजपेयी और उनके इस शो को अपना निशाना बनाया था। इससे नाराज होकर मनोज बाजपेयी ने इंदौर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।


इंदौर के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मनोज बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराये जाने की पुष्टि करते हुए मनोज वाजपेयी के वकील परेश सोनी ने बताया कि इस मामले पर अब अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।


गौरतलब है कि केआरके ने 'फैमिली मैन 2' पर न सिर्फ पोर्न को बढ़ावा देनेवाली सीरीज ठहराया था। बल्कि 26 जुलाई को किये गये एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को 'गंजेड़ी' कलाकार भी कहा था। इससे पहले ही केआरके ने राधे फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान और राधे फिल्म के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। उस वक्त भी सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। बॉलीवुड में अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहनेवाले कमाल आर. खान पर अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने केस दर्ज कराया है।