DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर आ रही है. गृह मंत्रालय ने जयपुर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि आज रात 10 बजे कोटा और जयपुर स्टेशन से पटना जंक्शन के लिए एक-एक ट्रेनें जाएंगी.
जयपुर से आज रात 10 बजे स्पेशल ट्रेन बिहार के रहने वाले छात्र और छात्राओं को लेकर रवाना होगी और यह ट्रेन कल दानापुर स्टेशन करीब 12 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उनको घर भेजा जाएगा. कोटा में फंसे बिहारी छात्र बिहार सरकार से वापस बुलाने के लिए मांग कर रहे थे. इसको लेकर छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लॉकडाउन के कारण कोटा में बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए है.
कोटा में फंसे छात्रों को लेकर बिहार में राजनीति भी हो रही थी. लेकिन बिहार सरकार ने साफ कर दिया था कि वह छात्रों को लाने की स्थिति में नहीं है. इसको लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार को चुनौती दे रहा था. आज रेलवे ने फंसे बिहारी छात्रों के लिये स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है. इससे हजारों छात्रा और छात्रों को राहत मिलेगी.
कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए पप्पू यादव ने 30 बसें दी थी. उन्होंने कोटा में 30 बसों की व्यवस्था की थी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने छात्रों को लाने के लिए 2 हजार बसें देने की बात की थी. तेजस्वी ने कहा था कि सरकार बताए बस को किस जगह पर भेजना है.