कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने पदभार ग्रहण किया, एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत

कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने पदभार ग्रहण किया, एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत

DESK: अपने काम करने के अलग तरीके की वजह से "सिंघम" के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे को कोसी रेंज का डीआईजी बनाया गया। सहरसा पहुंचने के बाद शिवदीप लांडे ने आज अपना पदभार ग्रहण किया। सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वही इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया और उन्हें नए साल की बधाईयां दी। 


पदभार ग्रहण करने के बाद शिवदीप लांडे ने मीडिया से भी बातचीत की। डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा कि उन्होंने अभी-अभी चार्ज लिया है। सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के पूरे केस और लॉ एन्ड ऑडर को देखूंगा। साथ ही तीनों जिले के एसपी से भी बात करूंगा। उन्हें मेरा पूरा कॉरपोरेशन रहेगा। एसएसबी के साथ कॉर्डिनेशन कैसा है इन सभी बातों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे अररिया में एसपी थे। हरेक क्षेत्र को अच्छी तरह से जानते है। हर इलाके में लॉ एन्ड ऑडर को सख्ती से पालन कराया जाएगा।   


गौरतलब है कि 30 दिसंबर की देर शाम कई आईएएस और आईपीएस के तबादले से जुड़ी लिस्ट जारी की गयी थी। इस लिस्ट में बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस ऑफिसर शिवदीप लांडे को भी नई पोस्टिंग मिली थी। उन्हें कोसी रेंज का डीआईजी बनाया गया। और आज सोमवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 


शिवदीप लांडे इसी महीने महाराष्ट्र से अपना कार्यकाल पूरा कर बिहार लौटे हैं। उनके बिहार लौटते ही उनकी पोस्टिंग को लेकर भी चर्चा तेज थी। अब शिवदीप लांडे को कोसी क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि पहले की तरह शिवदीप लांडे यहां भी अपने कार्यकाल के दौरान अपराधियों पर ठंडे बरसाएंगे। शिवदीप लांडे इससे पहले मुंगेर, सहरसा, रोहतास और पटना में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर वे अक्सर चर्चा में बने रहते थे।