कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, SC में इस दिन होगी सुनवाई

कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, SC में इस दिन होगी सुनवाई

DELHI: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान ले लिया है। 20 अगस्त यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा। 


भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को यह केस 66वें नंबर पर है लेकिन इसमें विशेष उल्लेख किया गया है कि पीठ इस मामले की की सुनवाई प्राथमिकता के तौर पर करेगी। 


बता दें कि कोलकाता स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।


17 अगस्त को डॉक्टरों की हड़ताल के बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर याचिका दायर की गई था और सुप्रीम कोर्ट से मामले पर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की गई थी। जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त को मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।