DARBHANGA: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद से ही केके पाठक अपने फैसलों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। केके पाठक लगातार सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं और लापरवाही पर शिक्षकों की क्लास भी लगा रहे हैं। शुक्रवार को केके पाठक ने दरभंगा के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एक स्कूल के प्राचार्य के वेतन को बंद करने का भी आदेश जारी किया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक शुक्रवार को दरभंगा के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय कन्या रामपुर, परियोजना प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय हनुमान नगर, वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी का औचक निरीक्षण किया और शिक्षा व्यवस्था में सुधार से संबंधित दिशा निर्देश स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मियों को दिया।
निरीक्षण के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा मध्य विद्यालय पहुंचे केके पाठक ने स्कूल के शौचालय की हालत देखकर भड़क गए और शौचालय बंद रहने के कारण उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सहजानंद का वेतन बंद करने का आदेश दे दिया। केके पाठक के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही जिले के स्कूलों के शिक्षकों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक इन दिनों राज्य के सरकारी स्कूलों का लगातार दौरा कर रहे हैं और लापरवाही को लेकर शिक्षकों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं।