KISHANGANJ : किशनगंज में पीएफआई संगठन के द्वारा शहर के चौक चौराहे पर बाबरी मस्जिद की विध्वंस की याद विवादित पोस्टर चिपकाया गया था. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पोस्टर फाड़े जाने के बाद विरोध में पीएफआई संगठन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि आज ही के दिन बाबरी मस्जिद को भाजपा और आरएसएस के लोगों के द्वारा विध्वंस किया गया था.
आज के दिन देश के मुसलमानों के लिए काला दिन है. पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि बाबरी मस्जिद देश के मुसलमानों के दिल में तब तक जिंदा रहेगा जब तक दुनिया में मुसलमान जिंदा रहेगा. तबतक इस मस्जिद को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि मस्जिद को ताकत की जोर पर तोड़ा गया है और भाजपा सरकार के दबाव में सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया है.
उन्होंने कहा कि जब भी यहां का कानून और संविधान हमें मौका देगा उसी मंदिर के स्थल पर आलीशान मस्जिद का निर्माण करवाया जाएगा. पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के मंदिर के पक्ष में फ़ैसले पर सवाल खड़े कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाया है लेकिन इंसाफ नहीं दिया है और हम न्याय मांग रहे है.
वहीं किशनगंज के भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत दास ने पीएफआई संगठन पर सवाल खड़े कर कहा कि मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहा है और न्यायलय का अवमानना का मामला बताया और ऐसे संगठनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीएफआई संगठन देश के मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहा है.