PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं ने रैलियों और जनसभाओं का सिलसिला और तेज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव भी कई विधासनभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. आज तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के बेलसंड विधानसभा में जनता को संबोधित किया.
अपनी जनसभा में तेजस्वी ने एलान किया कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो बिजली का बिल आधा करेंगे और किसानों का कर्ज भी माफ़ कर देंगे. हालांकि इसके पहले तेजस्वी यादव अपनी पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देने का वडा भी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव आज शाम सात बजे युवाओं के साथ नौकरी संवाद करेंगे. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह मंगलवार की शाम सात बजे बिहार के युवाओं के साथ नौकरी संवाद करेंगे.