BHAGALPUR: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया का है जहां अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव की है। जहां 50 वर्षीय किसान राजेंद्र भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतक की बेटी की शादी 21 मई को होनी थी जिसके लिए किसान ने अपनी जमीन बेच दी थी। जिसने जमीन खरीदी उसके पास चार लाख रुपये बकाया था। जिसे देने के लिए जमीन खरीददार ने उसे बुलाया था। चार लाख रुपये लेने किसान घर से निकला था लेकिन तभी रास्ते में ही अपराधियों ने सीने में गोली मार दी। गोली लगने से घायल किसान को मायागंज अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
परिजनों का कहना है कि जमीन के खरीददार ने राजेंद्र भगत को चार लाख रुपये दिए या नहीं यह अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों ने यह भी बताया कि गांव के ही कारे मंडल, प्रकाश मंडल और शशिन्द्र मंडल से राजेंद्र का जमीन विवाद चल रहा था। तीनों ने कई बार राजेंद्र भगत को धमकी दी थी। घटना के बाद मृतक की बेटी किरण की शादी टल गयी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से गांव के लोग भी सकते में हैं। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इस्माइलपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।