किरायेदार निकला अपहरणकर्ता, पटना से अपहरण के बाद बच्चे को ले गया था लखीसराय, पुलिस ने दबोचा तब बोला- बच्चे से था लगाव इसलिए घूमाने ले आए

किरायेदार निकला अपहरणकर्ता, पटना से अपहरण के बाद बच्चे को ले गया था लखीसराय, पुलिस ने दबोचा तब बोला- बच्चे से था लगाव इसलिए घूमाने ले आए

DESK: पुलिस की तत्परता से आज एक मासूम अपने घर सकुशल पहुंच गया। पटना और लखीसराय पुलिस ने मामले का खुलासा किया। पुलिस में कार्रवाई करते हुए पटना से अपहृत बच्चे को लखीसराय से बरामद कर लिया। वही अपहरणकर्ता को भी धड़ दबोचा। गौरतलब है कि बुधवार को पटना के कुम्हरार स्थित नया टोला से 7 साल के क्रिसचेत कुमार का अपहरण कर लिया गया था। आरोपी किराएदार ने ही अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। 



पटना के नया टोला तालाब कुम्हारर निवासी सुजीत कुमार यादव ने बेटे के अपहरण की सूचना दी थी। बच्चे के अपहरण का आरोप अपने किराएदार मनोज मंडल पर लगाया था। इसके बाद पटना पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मनोज मंडल बच्चे को लेकर बुधवार शाम 7 लखीसराय के किउल स्टेशन पर उतरा था और यही आसपास के इलाके में छिपा है। सूचना के आधार पर लखीसराय पुलिस ने छापेमारी कर बच्चे को बरामद कर लिया। आरोपी मनोज मंडल ने बच्चे को अपने रिश्तेदार के गांव में एक झोपड़ी में छिपाकर रखा था। आरोपी की पहचान कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेव नगर मलिया निवासी मनोज कुमार मंडल के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता ने बताया कि मकान मालिक के बच्चे से उसे काफी लगाव है। बच्चे को घूमाने के लिए वह उसे लेकर लखीसराय पहुंचा है। आरोपी ने बच्चे के घरवालों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत बताया। 



गौरतलब है कि बुधवार को 7 साल का क्रिसचेत कुमार अपने घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद देर रात परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गुरुवार को घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उनका किराएदार मनोज मंडल बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखा। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर लखीसराय पुलिस को फोन किया और फिर लखीसराय पुलिस ने छापेमारी कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा।