किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का BJP पर हमला, शाह के साथ फोटो दिखा भाजपा से पूछे तीखे सवाल

किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का BJP पर हमला, शाह के साथ फोटो दिखा भाजपा से पूछे तीखे सवाल

PATNA: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देश की सुरक्षा को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किरण भाई पटेल मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि गुजरात का शख्स कैसे पीएमओ का स्पेशल सेक्रेट्री बनकर 4 महीने तक जम्मू कश्मीर में घूमता रहा और उसे जेड प्लस सुरक्षा कैसे मिली। उन्होंने किरण भाई पटेल का बीजेपी के साथ साठगांठ होने का आरोप लगाया है।


तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ किरण भाई पटेल की तस्वीर दिखाते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने किरण भाई पटेल को बीजेपी का सदस्य बताया है। तेजस्वी ने कहा कि जितनी जांच एजेंसियां हैं उन्हें तो विपक्ष के नेताओं के पीछे छोड़ दिया गया है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इसका ख्याल रखना चाहिए। किरण भाई पटेल के पास देश की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां होंगी, जो देश के लिए बड़े खतरे के समान है।


गुजरात का रहने वाला व्यक्ति पीएमओ का स्पेशल सेक्रेटरी बनकर पूरे प्रोटोकॉल के साथ चार महीने तक जम्मू-कश्मीर में रहता है। फाइब स्टार होटल में रहने के साथ ही जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है। सुरक्षा से जुड़ी समीक्षा बैठकें भी करता है। देश और कश्मीर के बारे में जितनी जानकारी उसे लेनी होती है वह ले लेता है और सेना के अंतिम पोस्ट तक पहुंच जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती है, इससी बड़ी सुरक्षा में चूक कोई नहीं हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इसे सुरक्षा एजेंसियों को देखना चाहिए।


बता दें कि किरण भाई पटेल के रूप में पहचाने जाने वाला कथित शख्स खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर बताता था। किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था। किरण पटेल कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में गतिविधियों में शामिल था। गिरफ्तार होने से पहले तक उसने सरकारी सुविधाओं का भरपूर इस्तेमाल किया था।