किडनैपरों ने किया रौशन का मर्डर, हथियारों के साथ दबोचे गये हत्यारे

किडनैपरों ने किया रौशन का मर्डर, हथियारों के साथ दबोचे गये हत्यारे

BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस ने 72 घंटे के अंदर रौशन अपहरण-हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मर्डर केस में शामिल तीन अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ धर दबोचा है। जबकि अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस अब भी छापेमारी कर रही है।


बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में तीन अपराधियों को तीन देसी कट्टा, 12 बोर जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त की गई एक बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होनें बताया कि मामले का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है।


अवकाश कुमान ने बताया कि  29 फरवरी को रौशन कुमार का अपहरण किया गया था। जिसकी डेडबॉडी 2 मार्च को हेमरा के बधार से बरामद हुई थी। रौशन की मां ने मुफ्फसिल थाने में चार लोगों को नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।उन्होनें बताया कि डेडबॉडी मिलने के बाद टीम गठित कर तीन अपराधियों हेमरा निवासी बिहारी सिंह, मृत्युंजय कुमार और गोखले नगर बलिया निवासी रूपेश कुमार को अलग अलग जगहों से दबोच लिया गया। उन्होनें बताया कि इस अपराध में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है और बहुत जल्द उनलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।