खूंटी में PLFI का आतंक: रेलवे पुल निर्माण स्थल पर 3 गाड़ियों को किया आग के हवाले

खूंटी में PLFI का आतंक: रेलवे पुल निर्माण स्थल पर 3 गाड़ियों को किया आग के हवाले

KHUNTI: झारखंड के खुंटी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां PLFI का आतंक सामने आया है। उग्रवादियों ने यहां जमकर तांडव मचाया। खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों ने रेलवे अंडरग्राउंड पुल के निर्माण कार्य में बाधा डालते हुए तीन गाड़ियों को आग लगा दी।


घटना लोधमा रेलवे स्टेशन के पास चंदापारा गांव के पास हुई। उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर तीन गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि, मजदूरों की सतर्कता के कारण आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। घटनास्थल से पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा छोड़े गए पर्चे को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।